पश्चिम रेलवे पर अपग्रेडेशन कार्य
Upgradation Work over Western Railway
पश्चिम रेलवे द्वारा दिनांक 23/09/2022 से 30/09/2022 तक राजकोट मंडल के सिंधावदार-कणकोट-खोराणा-बिलेश्वर सेक्शन के बीच दोहरीकरण कार्य के संबंध में अपग्रेडेशन कार्य करने का निर्णय लिया गया है। गाड़ी सेवाओं पर पड़ने वाले प्रभाव निम्नानुसार हैं:
रद्द की गई गाड़ियां :
-
दिनांक 28/09/2022 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.22908 हापा - मडगांव जं. साप्ताहिक एक्सप्रेस की सेवा पूरी तरह से रद्द की गई है।
-
दिनांक 30/09/2022 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.22907 मडगांव जं. - हापा साप्ताहिक एक्सप्रेस की सेवा पूरी तरह से रद्द की गई है।
यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया इसे नोट करें। असुविधा के लिए खेद है।
Dy. General Manager / PR