गाड़ी सं.01427 मुंबई सीएसएमटी-मडगांव जं. वन वे स्पेशल का संचालन
Running of Train No.01427 Mumbai CSMT - Madgaon Jn. One Way Special
मध्य रेलवे के समन्वय से गाड़ी सं.01427 मुंबई सीएसएमटी-मडगांव जंक्शन वन वे स्पेशल चलाने का निर्णय लिया गया है। विवरण निम्नानुसार है:
गाड़ी सं.01427 मुंबई सीएसएमटी - मडगांव जं. वन वे स्पेशल:
गाड़ी सं.01427 मुंबई सीएसएमटी - मडगांव जंक्शन वन वे स्पेशल दिनांक 07/11/20222, सोमवार को 00:20 बजे मुंबई सीएसएमटी से प्रस्थान करेगी और यह गाड़ी उसी दिन 12:15 बजे मडगांव जंक्शन पहुंचेगी।
यह गाड़ी दादर, ठाणे, पनवेल, रोहा, खेड, चिपलूण, रत्नागिरी, कणकवली, सावंतवाड़ी रोड और करमाली स्टेशनों पर रुकेगी।
संरचना: कुल 17 डिब्बे = शयनयान - 15 डिब्बे, एसएलआर – 02.
उपरोक्त गाड़ियों के समय के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं या एनटीईएस ऐप डाउनलोड करें।
कृपया यात्रियों से इन सेवाओं का लाभ उठाने का अनुरोध है।
Dy. General Manager / PR