गाड़ी सं.19260/19259 भावनगर-कोचुवेली-भावनगर साप्ताहिक एक्सप्रेस के रेक का आईआरएस से एलएचबी में परिवर्तन
पश्चिम रेलवे द्वारा गाड़ी सं.19260/19259 भावनगर-कोचुवेली-भावनगर साप्ताहिक एक्सप्रेस के रेक को आईआरएस से एलएचबी में बदलने का निर्णय लिया गया है। एलएचबी रेक की संशोधित संरचना निम्नानुसार है:
गाड़ी संख्या
मौजूदा संरचना
संशोधित संरचना
इस तिथि से
गाड़ी सं. 19260/19259 भावनगर-कोचुवेली-भावनगर साप्ताहिक
एसएलआर - 02
शयनयान- 09 डिब्बे
तृतिय श्रेणी वाताानुकूलित - 06 डिब्बे
द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित - 02 डिब्बे
सेकेंड सीटिंग- 03 डिब्बे
पेंट्री कार - 01
कुल = 23 आईआरएस डिब्बे
जेनरेटर कार - 01 एसएलआर - 01
सेकेंड सीटिंग- 03 डिब्बे, शयनयान – 08 डिब्बे, तृतिय श्रेणी वातानुकूलित – 06डिब्बे, दिवितीय श्रेणी वाताानुकूलित- 02 डिब्बे, पेंट्री कार - 01
कुल = 22 एलएचबी डिब्बे
दिनांक 20/12/2022 को गाड़ी सं.19260 भावनगर से प्रस्थान करेगी।
दिनांक 22/12/2022 को गाड़ी सं.19259 कोचुवेली से प्रस्थान करेगी।
उपरोक्त गाड़ियों के ठहराव और समय के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं या एनटीईएस ऐप डाउनलोड करें।
यात्रियों से अनुरोध है कि वे इन सेवाओं का लाभ उठाएं।