कोच्चुवेली यार्ड में रीमॉडलिंग कार्य के कारण गाड़ियों की सेवा नियत स्टेशन से पूर्व समाप्त करना/सेवा नियत स्टेशन के पश्चात प्रारंभ करना और मार्ग परिवर्तन करना

Short Termination / Short Origination & Diversion of Trians due to Kochuveli Yard remodelling work

दक्षिण रेलवे द्वारा कोच्चुवेली यार्ड में यार्ड रीमॉडलिंग कार्य के संबंध में लाइन और पावर ब्लॉक के कारण निम्नलिखित गाड़ियों की सेवा नियत स्टेशन से पूर्व समाप्त/नियत स्टेशन के पश्चात प्रारंभ करना और मार्ग परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया है।

गाड़ियों की सेवा नियत स्टेशन से पूर्व समाप्त/नियत स्टेशन के पश्चात सेवा प्रारंभ:

1. दिनांक 06/12/2022 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.20932 इंदौर - कोच्चुवेली एक्सप्रेस की सेवा नियत स्टेशन से पूर्व मंगलुरु जंक्शन पर सेवा समाप्त की गई।

2. दिनांक 09/12/2022 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.20931 कोच्चुवेली - इंदौर एक्सप्रेस की सेवा नियत स्टेशन के पश्चात निर्धारित समय पर यानी दिनांक 09/12/2022 को 22:00 बजे प्रस्थान करेगी।

गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन

1. गाड़ी सं.19578 जामनगर - तिरुनेलवेली एक्सप्रेस की सेवा 09/12/2022 को तृश्शूर, अलुवा, एरणाकुलम जंक्शन, अलाप्पुझा, कायमकुलम, कोल्लम जंक्शन, तिरुवनंतपुरम सेंट्रल, पारश्शाला, नागरकोइल टाउन और वल्लियूर स्टेशनों को छोड़कर पाल्लकाड़ जं., पोल्लाची जं. - दिंडुक्कल जं. - मदुरै जं. स्टेशन से होकर जाएगी।

यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया इसे नोट करें, असुविधा के लिए खेद है।

G R Karandikar
Dy. General Manager / PR