गाड़ी सं.01461/01462 मुंबई सीएसएमटी - कन्याकुमारी - मुंबई सीएसएमटी सुपरफास्ट विशेष का संचालन

Running of Train no. 01461 / 01462 Mumbai CSMT - Kanniyakumari - Mumbai CSMT Superfast Special

यात्रियों के लिए खुश खबर!!! यात्रियों के लिए खुश खबर!!! मध्य रेलवे के समन्वय से यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ का प्रबंधन करने के लिए निम्नानुसार विशेष गाड़ियां चलाने का निर्णय लिया गया हैं:

गाड़ी सं.01461/01462 मुंबई सीएसएमटी - कन्याकुमारी - मुंबई सीएसएमटी विशेष:

गाड़ी सं.01461 मुंबई सीएसएमटी - कन्याकुमारी सुपरफास्ट विशेष दिनांक 22/12/2022 गुरुवार को 15:30 बजे मुंबई सीएसएमटी से प्रस्थान होगी और अगले दिन 23:20 बजे कन्याकुमारी पहुंचेगी।

गाड़ी सं.01462 कन्याकुमारी - मुंबई सीएसएमटी सुपरफास्ट विशेष दिनांक 24/12/2022 शनिवार को 14:15 बजे कन्याकुमारी से प्रस्थान करेगी और अगले अगले दिन 23:00 बजे मुंबई सीएसएमटी पहुंचेगी।

यह गाड़ी दादर, ठाणे, पनवेल, रोहा, चिपलूण, रत्नागिरी, कणकवली, सिंधुदुर्ग, सावंतवाड़ी रोड, मडगांव जं., कारवार, उडुपि, मंगलुरु जं., कासरगोड, कण्णूर, तलश्शेरी, कालीकत, तिरुर, षोरणूर जंक्शन, त्रृश्शूर, एरणाकुलम जंक्शन, कोट्ट्यम, तिरुवल्ला, चेंगन्नूर, कयानकुलम, कोल्लम जंक्शन, तिरुवनंतपुरम सेंट्रल, कुलित्तुरै और नागरकोइल जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी।

संरचना: कुल 20 डिब्बे = द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित - 02 डिब्बे, तृतिय श्रेणी डिब्बे, वातानुकूलित - 02 डिब्बे, शयनयान - 10 डिब्बे, सेकेंड सीटिंग - 04 डिब्बे, एसएलआर – 02.

उपरोक्त गाड़ियों के ठहराव और समय के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं या एनटीईएस ऐप डाउनलोड करें।

यात्रियों से अनुरोध है कि वे इन सेवाओं का लाभ उठाएं।

G R Karandikar
Dy. General Manager / PR