गाड़ी सं.10107/10108 मडगांव जं. - मंगलुरु सेंट्रल - मडगांव जं. एक्सप्रेस की सेवा पुनः प्रारंभ करना
यात्रियों के लिए खुश खबर!!! गाड़ी सं.10107/10108 मडगांव जं. - मंगलुरु सेंट्रल - मडगांव जं. एक्सप्रेस (सप्ताह में 06 दिन - रविवार छोड़कर) निम्नानुसार दिए गए विवरण के अनुसार सेवाओं को बहाल करने का निर्णय लिया गया है।
गाड़ी सं.10107/10108 मडगांव जं. - मंगलुरु सेंट्रल - मडगांव जं. एक्सप्रेस (सप्ताह में 06 दिन - रविवार छोड़कर) :
गाड़ी सं.10107 मडगांव जं. - मंगलुरु सेंट्रल एक्सप्रेस दिनांक 05/01/2023 से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को 05:15 बजे मडगांव जंक्शन से प्रस्थान करेगी और उसी दिन 12:15 बजे मंगलुरु सेंट्रल पहुंचेगी।
गाड़ी सं.10108 मंगलुरु सेंट्रल-मडगांव जं. एक्सप्रेस दिनांक 05/01/2023 से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को 14:45 बजे मंगलुरु सेंट्रल से प्रस्थान करेगी और उसी दिन 22:00 बजे मडगांव जंक्शन पहुंचेगी।
यह गाड़ी काणकोण, असनोटी, कारवार, अंकोला, गोकर्ण रोड, कुमटा, होन्नावर, मंकी, मुर्डेश्वर, भटकल, मूकाम्बिका रोड बैंदूर, सेनापुरा, कुंदापुरा, बारकुर, उडुपि, मुल्की, सुरतकल और मंगलुरु जं. स्टेशनों पर रुकेगी।
संरचना : 08 कार मेमू डिब्बे
उपरोक्त गाड़ियों के ठहराव और समय के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं या एनटीईएस ऐप डाउनलोड करें।
कोविड-19 के संबंध में गाड़ियों और रेलवे स्टेशनों पर सामाजिक दूरी, स्वच्छता आदि सहित राज्य और केंद्र सरकार के सभी मानदंडों का पालन किया जाना चाहिए।
यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया इन सेवाओं का लाभ उठाएं।