एसी ट्रैक्शन वाली गाड़ियों का संचालन
कोंकण रेल मार्ग पर निम्नलिखित गाड़ियों को एसी ट्रैक्शन (इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव) के साथ चलाने का निर्णय लिया गया है:
1. गाड़ी सं.16338/16337 एरणाकुलम जं. - ओखा - एरणाकुलम जं. (द्वि-साप्ताहिक) एक्सप्रेस एरणाकुलम जं. - अहमदाबाद जं. - एरणाकुलम जं. के बीच एसी ट्रैक्शन पर दिनांक 20/01/2023 (शुक्रवार) से एरणाकुलम जं. और दिनांक 23/01/2023 (सोमवार) से अहमदाबाद जं. से प्रस्थान करेगी।
2. गाड़ी सं.16334/16333 तिरुवनंतपुरम सेंट्रल - वेरावल - तिरुवनंतपुरम सेंट्रल (साप्ताहिक) एक्सप्रेस तिरुवनंतपुरम सेंट्रल - अहमदाबाद जंक्शन के बीच एसी ट्रैक्शन पर दिनांक 23/01/2023 (सोमवार) से तिरुवनंतपुरम सेंट्रल और दिनांक 26/01/2023 (गुरुवार) से अहमदाबाद जंक्शन से प्रस्थान करेगी।
3. गाड़ी सं.16336/16335 नागरकोइल - गांधीधाम - नागरकोइल (साप्ताहिक) एक्सप्रेस नागरकोइल - अहमदाबाद जंक्शन - नागरकोइल के बीच एसी ट्रैक्शन पर दिनांक 24/01/2023 (मंगलवार) से नागरकोइल और दिनांक 27/01/2023 (शुक्रवार) से अहमदाबाद जं. से प्रस्थान करेगी।
4. गाड़ी सं.22655/22656 एरणाकुलम जंक्शन - ह. निजामुद्दीन - एरणाकुलम जं. (साप्ताहिक) एक्सप्रेस संपूर्ण संचालन के दौरान एसी ट्रैक्शन पर दिनांक 25/01/2023 (बुधवार) से एरणाकुलम जं. और दिनांक 27/01/2023 (शुक्रवार) से ह.निजामुद्दीन से प्रस्थान करेगी।
यात्रियों से अनुरोध है कि वे इसे नोट करें।