एसी ट्रैक्शन वाली गाड़ियों का संचालन

Running of Trains with AC Traction

कोंकण रेल मार्ग पर निम्नलिखित गाड़ियों को एसी ट्रैक्शन (इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव) के साथ चलाने का निर्णय लिया गया है:

1. गाड़ी सं.16338/16337 एरणाकुलम जं. - ओखा - एरणाकुलम जं. (द्वि-साप्ताहिक) एक्सप्रेस एरणाकुलम जं. - अहमदाबाद जं. - एरणाकुलम जं. के बीच एसी ट्रैक्शन पर दिनांक 20/01/2023 (शुक्रवार) से एरणाकुलम जं. और दिनांक 23/01/2023 (सोमवार) से अहमदाबाद जं. से प्रस्थान करेगी।  

2. गाड़ी सं.16334/16333 तिरुवनंतपुरम सेंट्रल - वेरावल - तिरुवनंतपुरम सेंट्रल (साप्ताहिक) एक्सप्रेस तिरुवनंतपुरम सेंट्रल - अहमदाबाद जंक्शन के बीच एसी ट्रैक्शन पर दिनांक 23/01/2023 (सोमवार) से  तिरुवनंतपुरम सेंट्रल और दिनांक 26/01/2023 (गुरुवार) से अहमदाबाद जंक्शन से प्रस्थान करेगी। 

3. गाड़ी सं.16336/16335 नागरकोइल - गांधीधाम - नागरकोइल (साप्ताहिक) एक्सप्रेस नागरकोइल - अहमदाबाद जंक्शन - नागरकोइल के बीच एसी ट्रैक्शन पर दिनांक 24/01/2023 (मंगलवार) से नागरकोइल और दिनांक 27/01/2023 (शुक्रवार) से अहमदाबाद जं. से प्रस्थान करेगी।  

4. गाड़ी सं.22655/22656 एरणाकुलम जंक्शन - ह. निजामुद्दीन - एरणाकुलम जं. (साप्ताहिक) एक्सप्रेस संपूर्ण संचालन के दौरान एसी ट्रैक्शन पर दिनांक 25/01/2023 (बुधवार) से एरणाकुलम जं. और दिनांक 27/01/2023 (शुक्रवार) से ह.निजामुद्दीन से प्रस्थान करेगी।  

यात्रियों से अनुरोध है कि वे इसे नोट करें।

G R Karandikar
Dy. General Manager / PR