गाड़ी सं.11098 एरणाकुलम जं. - पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस

Diversion of Train no. 11098 Ernakulam Jn. - Pune Weekly Express

दक्षिण पश्चिम रेलवे द्वारा हुब्बल्लि मंडल में लोंडा जंक्शन और मिराज जं. सेक्शन दोहरीकरण परियोजना के मद्देनजर प्री एनआई और नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य करने का निर्णय लिया गया है। गाड़ी सेवाओं पर पड़ने वाले प्रभाव निम्नानुसार हैं:

गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन

1) दिनांक 06/02/2023 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.11098 एरणाकुलम जं. - पुणे जं. साप्ताहिक एक्सप्रेस की सेवा सांवर्डे, कुलेम, कैसल रॉक, लोंडा जंक्शन, बेलगावी, घटप्रभा, मिरज जं., सांगली, कराड और सतारा स्टेशनों को छोड़कर मडगांव जं. - रोहा - पनवेल - कर्जत - लोणावला - पुणे जं. मार्ग से होकर चलाई जाएगी।

यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया इसे नोट करें। असुविधा के लिए खेद है।

G R Karandikar
Dy. General Manager / PR