तिरुवनंतपुरम सेंट्रल डिवीजन में कष़क्कुट्टम स्टेशन पर गाड़ियों का विनियमन
दक्षिण रेलवे द्वारा दिनांक 04/02/2023 से 15/02/2023 तक कोचुवेली - तिरुवनंतपुरम सेंट्रल सेक्शन के बीच आईबी के शिफ्टिंग और कमीशनिंग तथा एमएसडीएसी के प्रावधान के लिए लाइन ब्लॉक संचालित करने हेतु अधिसूचित किया गया है। गाड़ी सेवाओं पर पड़ने वाले प्रभाव निम्नानुसार हैं:
गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन :
1) गाड़ी सं.20910 पोरबंदर - कोचुवेली साप्ताहिक एक्सप्रेस की सेवा दिनांक 02/02/2023 को कष़ाक्कुट्टम स्टेशन पर 20 मिनट के लिए विनियमित की गई है।
2) गाड़ी सं.19578 जामनगर - तिरुनेलवेली द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस की सेवा दिनांक 03/02/2023 और 04/02/2023 को कष़ाक्कुट्टम स्टेशन पर 15 मिनट के लिए विनियमित की गई है।
3) गाड़ी सं. 20932 इंदौर - कोचुवेली साप्ताहिक एक्सप्रेस की सेवा दिनांक 07/02/2023 को कष़ाक्कुट्टम स्टेशन पर 25 मिनट के लिए विनियमित की गई है।
यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया इसे नोट करें। असुविधा के लिए खेद है।