गाड़ियों की सेवा नियत स्टेशन से पूर्व समाप्त करना/सेवा नियत स्टेशन के पश्चात प्रारंभ करना
मध्य रेलवे द्वारा लोकमान्य तिलक (ट) स्टेशन यार्ड वाशिंग पिट लाइन नंबर 07 पर दिनांक 13/02/2023 (सोमवार) से 19/03/2023 (रविवार) तक क्षतिग्रस्त पिट लाइन की मरम्मत एवं अनुरक्षण हेतु 35 दिवस के लिए ट्रैफिक ब्लॉक संचालित करने का निर्णय लिया गया है। गाड़ियों की सेवाओं पर पड़ने वाले प्रभाव निम्नानुसार हैं:
गाड़ियों की सेवा नियत स्टेशन से पूर्व समाप्त करना :
1. गाड़ी सं.16346 तिरुवनंतपुरम सेंट्रल - लोकमान्य तिलक (ट) नेत्रावती एक्सप्रेस (दैनिक) की यात्रा दिनांक 12/02/2023 (रविवार) से प्रारंभ होकर दिनांक 18/03/2023 (शनिवार) तक पनवेल स्टेशन पर समाप्त की जाएगी।
2. गाड़ी सं.12620 मंगलुरु सेंट्रल - लोकमान्य तिलक (ट) मत्स्यगंधा एक्सप्रेस (दैनिक) की यात्रा दिनांक 12/02/2023 (रविवार) से प्रारंभ होकर दिनांक 18/03/2023 (शनिवार) तक पनवेल स्टेशन पर समाप्त की जाएगी।
गाड़ियों की सेवा नियत स्टेशन के पश्चात प्रारंभ करना:
1. गाड़ी सं.16345 लोकमान्य तिलक (ट) - तिरुवनंतपुरम सेंट्रल नेत्रावती एक्सप्रेस (दैनिक) की यात्रा दिनांक 13/02/2023 (सोमवार) से प्रारंभ होकर दिनांक 19/03/2023 (रविवार) तक अपने निर्धारित समय पर पनवेल स्टेशन से प्रारंभ की जाएगी।
2. गाड़ी सं.12619 लोकमान्य तिलक (ट) - मंगलूरु सेंट्रल मत्स्यगंधा एक्सप्रेस (दैनिक) की यात्रा दिनांक 13/02/2023 (सोमवार) से प्रारंभ होकर दिनांक 19/03/2023 (रविवार) तक अपने निर्धारित समय पर पनवेल स्टेशन से प्रारंभ की जाएगी।
यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया इसे नोट करें। असुविधा के लिए खेद है।