मध्य रेलवे और उत्तर मध्य रेलवे पर एनआई कार्य के परिणामस्वरूप गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन
पुणे मंडल में सातारा-कोरेगांव सेक्शन के दोहरीकरण और आगरा मंडल के बाड स्टेशन (09/02/2023 से 05/03/2023) पर नॉन-इंटरलॉकिंग (एनआई) कार्य के संबंध में दिनांक 28/02/2023 (मंगलवार) को नॉन-इंटरलॉकिंग (एनआई) कार्य-संचालित करने के लिए मध्य रेलवे और उत्तर मध्य रेलवे द्वारा अधिसूचित किया गया है। गाड़ी सेवाओं पर पड़ने वाले प्रभाव निम्नानुसार हैं:
गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन:
1) दिनांक 27/02/2023 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.12780 ह.निजामुद्दीन – वास्को-द-गामा दैनिक एक्सप्रेस सतारा, कराड और सांगली स्टेशनों के बजाय दौंड जंक्शन, कुर्डुवाड़ी और मिरज स्टेशन होकर जाएगी।
2) दिनांक 27/02/2023 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.11098 एरणाकुलम जं. - पुणे जं. साप्ताहिक एक्सप्रेस की सेवा सांगली, कराड और सतारा स्टेशनों के बजाय मिरज, कुर्डुवाड़ी और दौंड जंक्शन से होकर जाएगी।
3) दिनांक 02/03/2023 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.12617 एरणाकुलम जं. – ह. निजामुद्दीन दैनिक एक्सप्रेस मथुरा जंक्शन और फरीदाबाद स्टेशनों के बजाय आगरा कैंट, एत्मादपुर, मितवल, गाजियाबाद जं और ह.निजामुद्दीन स्टेशनों से होकर जाएगी।
यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया वे इसे नोट करें। असुविधा के लिए खेद है।