गाड़ी में स्थाई आधार पर डिब्बे को बढ़ाना
उत्तर रेलवे द्वारा गाड़ी सं.12484/12483 अमृतसर-कोचुवेली-अमृतसर साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस में एक जनरल डिब्बे के स्थान पर एक प्रथम श्रेणी वातानुकूलित डिब्बा जोड़ने का निर्णय लिया गया है। यह गाड़ी कुल 22 डिब्बों की संशोधित संरचना के साथ प्रथम श्रेणी वातानुकूलित - 01 डिब्बा, द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित - 02 डिब्बे, तृतीय श्रेणी वातानुकूलित - 06 डिब्बे, शयनयान - 07 डिब्बे, जनरल - 03 डिब्बे, पैंट्री कार - 01, जनरेटर कार - 02 के साथ चलाई जाएगी। विवरण निम्नानुसार हैं:
क) दिनांक 12/03/2023 से प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.12484 अमृतसर-कोचुवेली साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस प्रत्येक रविवार को अमृतसर से चलाई जाएगी।
ख) दिनांक 15/03/2023 से प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.12483 कोचुवेली-अमृतसर साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार को कोचुवेली से चलाई जाएगी।
उपरोक्त गाड़ियों के ठहराव और समय के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं या एनटीईएस ऐप डाउनलोड करें।
यात्रियों से अनुरोध है कि वे इसे नोट करें।