गाड़ियों की संरचना में अस्थायी परिवर्तन
उत्तर रेलवे द्वारा तीन महीने की अवधि के लिए अस्थायी आधार पर निम्नलिखित गाड़ियों में एक जनरेटर कार के स्थान पर एक एसएलआर जोड़ने का निर्णय लिया गया है।
गाड़ी संख्या
मौजूदा संरचना में जनरेटर कार की संख्या
संशोधित संरचना में जनरेटर कार और एसएलआर की संख्या
दिनांक से
12284/12283 ह.निजामुद्दीन - एरणाकुलम जं.-ह.निजामुद्दीन दूरंतो एक्सप्रेस (साप्ताहिक)
जेनरेटर कार - 02
जनरेटर कार - 01
एसएलआर - 01
गाड़ी सं.12284 ह.निजामुद्दीन दिनांक 11/03/2023 से 10/06/2023 तक
गाड़ी सं.12283 एरणाकुलम जं. दिनांक 14/03/2023 से 13/06/2023 तक
12450 / 12449 चंडीगढ़ - मडगांन जं. - चंडीगढ़ गोवा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (द्वि-साप्ताहिक)
जेनरेटर कार - 02
जनरेटर कार - 01
एसएलआर - 01
दिनांक 11/03/2023 से 10/06/2023 तक 12450 चंडीगढ़ से
दिनांक 14/03/2023 से 13/06/2023 तक 12449 मडगांव जं.से
उपरोक्त गाड़ियों के ठहराव और समय के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं या एनटीईएस ऐप डाउनलोड करें।
यात्रियों से अनुरोध है कि वे इन सेवाओं का लाभ उठाएं।