लोकमान्य तिलक (ट)-कन्याकुमारी-लोकमान्य तिलक (ट) ग्रीष्मकालीन विशेष के गाड़ी नंबर में बदलाव
Change in Train number of Lokmanya Tilak (T) - Kanniyakumari - Lokmnaya Tilak (T) Summer Special
"ग्रीष्मकाल - 2023 के दौरान विशेष गाड़ियों का संचालन" संबंधी दिनांक 29/03/2023 की प्रेस विज्ञप्ति की निरंतरता में, मध्य रेलवे द्वारा गाड़ी सं.01463/01464 लोकमान्य तिलक (ट) - कन्याकुमारी - लोकमान्य तिलक (ट) साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष के गाड़ी संख्या में 01465/01466 के रूप में परिवर्तन संबंधी अधिसूचित किया गया है।
यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया इसे नोट करें।
Dy. General Manager / PR