गाड़ी सं.06007 कासरगोड-ह.निजामुद्दीन वन वे विशेष का संचालन

Running of Train No. 06007 Kasaragod - H. Nizamuddin One Way Special

यात्रियों के लिए खुश खबर!!! दक्षिण रेलवे के समन्वय से गाड़ी सं.06007 कासरगोड-ह.निजामुद्दीन वन वे विशेष चलाने का निर्णय लिया गया है। विवरण इस प्रकार हैं:

गाड़ी सं.06007 कासरगोड-ह.निजामुद्दीन वन वे विशेष:

गाड़ी सं.06007 कासरगोड – ह.निजामुद्दीन वन वे विशेष दिनांक 23/04/2023 रविवार को 17:05 बजे कासरगोड से प्रस्थान करेगी और यह गाड़ी तीसरे दिन 18:00 बजे ह.निजामुद्दीन पहुंचेगी।

यह गाड़ी मंगलूरु जं., सुरतकल, उडुपि, कुंदापुरा, मूकाम्बिका रोड बैंदूर, भटकल, मुर्डेश्वर, कुमटा, कारवार, काणकोण, मडगांव जं., करमाली, थिविम, कुडाल, कणकवली, रत्नागिरी, संगमेश्वर रोड, सावर्डा, खेड़, वीर, माणगांव, रोहा, पनवेल, कल्याण जं., नासिक रोड, मनमाड जं., भुसावल, खंडवा जं., इटारसी जं., भोपाल, बीना जं., वीरांगना लक्ष्मीबाई, ग्वालियर जं., आगरा कैंट जं., मथुरा जं. और पलवल स्टेशनों पर रुकेगी।

संरचना: कुल 23 डिब्बे = तृतीय श्रेणी वातानुकूलित - 01 डिब्बा, शयनयान - 10 डिब्बे, जनरल - 10 डिब्बे, एसएलआर – 02.

उपरोक्त गाड़ियों के विस्तृत समय के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं या एनटीईएस ऐप डाउनलोड करें।

यात्रियों से अनुरोध है कि वे इन सेवाओं का लाभ उठाएं।

G R Karandikar
Dy. General Manager / PR