गाड़ी सं.09302 इंदौर-मंगलूरु जं. वन वे विशेष का संचालन
यात्रियों के लिए खुश खबर!!!पश्चिम रेलवे के समन्वय से गाड़ी सं.09302 इंदौर-मंगलूरु जं. वन वे विशेष को चलाने का निर्णय लिया गया है।
गाड़ी सं.09302 इंदौर-मंगलूरु जं. वन वे विशेष का संचालन:
गाड़ी सं.09302 इंदौर-मंगलूरु जं. वन वे विशेष दिनांक 11/05/2023, गुरुवार को 11:15 बजे इंदौर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 16:15 बजे मंगलूरु जंक्शन पहुंचेगी।
यह गाड़ी देवास, उज्जैन जंक्शन, नागदा जंक्शन, सूरत, वलसाड, वापी, पालघर, वसई रोड, पनवेल, रोहा, रत्नागिरी, राजापुर रोड, कुडाल, थिविम, करमाली, मडगांव जंक्शन, कारवार और उडुपि स्टेशनों पर रुकेगी।
संरचना: कुल 21 डिब्बे = तृतीय श्रेणी वातानुकूलित - 01 डिब्बा, शयनयान – 18 डिब्बा, एसएलआर – 02.
उपरोक्त गाड़ियों के समय के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं या एनटीईएस ऐप डाउनलोड करें।
यात्रियों से अनुरोध है कि वे इन सेवाओं का लाभ उठाएं।