गाड़ी सं.06055/06056 ताम्बरम -जोधपुर- ताम्बरम साप्ताहिक विशेष की संरचना में परिवर्तन
दक्षिण रेलवे द्वारा निम्नलिखित गाड़ी की संरचना को संशोधित करने का निर्णय लिया गया है:
गाड़ी संख्या
मौजूदा संरचना
संशोधित संरचना
दिनांक से
06055 / 06056
ताम्बरम-जोधपुर- ताम्बरम साप्ताहिक विशेष
प्रथम श्रेणी वातानुकूलित - 01 डिब्बा
तृतीय श्रेणी वातानुकूलित - 08 डिब्बे
तृतीय श्रेणी वातानुकूलित इकोनॉमी डिब्बा - 11 डिब्बे
जनरेटर कार- 02
कुल = 22 एलएचबी डिब्बे
प्रथम श्रेणी वातानुकूलित - 01 डिब्बा
तृतीय श्रेणी वातानुकूलित डिब्बा - 04 डिब्बे
तृतीय श्रेणी वातानुकूलित इकोनॉमी - 15 डिब्बे
जनरेटर कार - 02
कुल = 22 एलएचबी डिब्बे
दिनांक 25/05/2023 से ताम्बरम से
दिनांक 28/05/2023 से जोधपुर से
यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया इसे नोट करें।