मध्य रेलवे पर उन्नयन कार्य

Upgradation Work over Central Railway

मध्य रेल द्वारा जलगांव जंक्शन - मनमाड जं. सेक्शन के बीच नांदगांव स्टेशन पर तीसरी लाइन के प्रावधान के लिए नांदगांव यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के लिए प्री एनआई/एनआई ब्लॉक के कारण निम्नलिखित ट्रेनों का निर्णय लिया गया है। गाड़ी सेवाओं पर पड़ने वाले प्रभाव निम्नानुसार हैं:

गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन:

1) गाड़ी सं.12617 एरणाकुलम - ह.निजामुद्दीन मंगला एक्सप्रेस की सेवा दिनांक 28/05/2023 (रविवार) को कल्याण, नासिक रोड और मनमाड को छोड़कर पनवेल, वसई रोड, उधना, जलगांव, भुसावल से होकर जाएगी।

2) गाड़ी सं.12618 ह.निजामुद्दीन - एरणाकुलम मंगला एक्सप्रेस की सेवा दिनांक 29/05/2023 (सोमवार) को मनमाड, नासिक रोड और कल्याण को छोड़कर भुसावल, जलगांव, उधना, वसई रोड, पनवेल से होकर जाएगी।

यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया इसे नोट करें। असुविधा के लिए खेद है।

Girish Karandikar
Dy. General Manager / PR