गणपति त्योहार - 2023 के दौरान विशेष गाड़ियों की बुकिंग
Booking for Special Trains during Ganpati Festival - 2023
दिनांक 27/07/2023 को गाड़ी सं.09010 सावंतवाड़ी रोड - मुंबई सेंट्रल विशेष (सप्ताह में 06 दिन), 09017 मडगांव जं. - उधना विशेष (साप्ताहिक) और 09149 कुडाल - विश्वामित्री विशेष (साप्ताहिक) सभी यात्री आरक्षण प्रणाली (पीआरएस), इंटरनेट और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर बुकिंग के लिए खुलेगी।
यात्रियों से अनुरोध है कि वे इन सेवाओं का लाभ उठाएं।
Dy. General Manager / PR