गाड़ी सं.11003/11004 दादर - सावंतवाड़ी रोड - दादर तुतारी एक्सप्रेस को प्रायोगिक आधार पर ठहराव प्रदान करना
Experimental stoppage of Train No. 11003 / 11004 Dadar - Sawantwadi Road - Dadar Tutari Express
यात्रियों के लिए खुश खबर!!! रेल मंत्रालय द्वारा गाड़ी सं.11003/11004 दादर-सावंतवाड़ी रोड-दादर तुतारी एक्सप्रेस (दैनिक) को प्रयोगात्मक आधार पर निम्नलिखित तिथियों से तत्काल प्रभाव से नांदगांव रोड स्टेशन पर वाणिज्यिक ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है:
क्र.सं.
गाड़ी संख्या
स्टेशन
दिनांक 31/10/2023 को यात्रा प्रारंभ होने तक मानसून का समय
यात्रा प्रारंभ होने की तिथि
1
11003 दादर-सावंतवाड़ी रोड तुतारी एक्सप्रेस
नांदगांव रोड
09:48 / 09:50
04/08/2023
2
11004 सावंतवाड़ी रोड - दादर
तुतारी एक्सप्रेस
19:04 / 19:06
उपरोक्त गाड़ियों के ठहराव और समय के लिए कृपया www.enquiry. Indianrail.gov.in पर जाएँ या NTES ऐप डाउनलोड करें।
यात्रियों से अनुरोध है कि वे इन सेवाओं का लाभ उठाएं।
Dy. General Manager / PR