गाड़ी सं.20932/20931 इंदौर - कोचुवेली - इंदौर साप्ताहिक एक्सप्रेस में डिब्बे को बदलना
पश्चिम रेलवे द्वारा स्थायी आधार पर निम्नानुसार दिए गए विवरण के अनुसार गाड़ी सं.20932/20931 इंदौर - कोचुवेली - इंदौर साप्ताहिक एक्सप्रेस में 02 शयनयान डिब्बों के स्थान पर 02 इकोनॉमी तृतीय श्रेणी वातानुकूलित डिब्बे जोड़ने का निर्णय लिया गया है:
गाड़ी संख्या
मौजूदा संरचना
परिवर्तित डिब्बे
संशोधित संरचना
यात्रा प्रारंभ करने की तिथि
20932 इंदौर-कोचुवेली साप्ताहिक एक्सप्रेस
द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित - 02 डिब्बे
तृतीय श्रेणी वातानुकूलित - 06 डिब्बे
शयनयान - 08 डिब्बे
जनरल - 03 डिब्बे
पेंट्री कार - 01
जेनरेटर कार- 01
एसएलआर - 01
कुल : 22 एलएचबी डिब्बे
02 शयनयान डिब्बों के स्थान पर 02 इकोनॉमी तृतीय श्रेणी वातानुकूलित डिब्बे
द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित - 02 डिब्बे
तृतीय श्रेणी वातानुकूलित - 06 डिब्बे
इकॉनोमी तृतीय श्रेणी वातानुकूलित - 08 डिब्बे
जनरल - 03 डिब्बे
पेंट्री कार - 01
जेनरेटर कार- 01
एसएलआर - 01
कुल : 22 एलएचबी डिब्बे
दिनांक 19/12/2023 से गाड़ी सं. 20932 इंदौर से
20931 कोचुवेली-इंदौर साप्ताहिक एक्सप्रेस
दिनांक 22/12/2023 से कोचुवेली से
यात्रियों से अनुरोध है कि वे इसे नोट करें।