गाड़ी सं.12780/12779 ह.निज़ामुद्दीन – वास्को-द-गामा – ह.निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन
मध्य रेलवे द्वारा दिनांक 05/08/2023 से 15/08/2023 तक मध्य रेलवे पर जलगांव-मनमाड जं. सेक्शन के बीच तीसरी लाइन के संबंध में यार्ड रीमॉडलिंग के लिए प्री-एनआई और एनआई कार्य संचालित करने का निर्णय लिया गया है। गाड़ी सेवाओं पर पड़ने वाला प्रभाव निम्नानुसार है:
गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन:
1) दिनांक 13/08/2023 को ह. निज़ामुद्दीन से प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.12780 ह.निज़ामुद्दीन – वास्को-द-गामा एक्सप्रेस की सेवा दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, बेलापुर, कोपरगांव, मनमाड जंक्शन के ठहराव को छोड़कर जलगांव, पालधी, चलथान, भेस्तान, वसई रोड, कल्याण, लोनावला और पुणे जंक्शन से होकर मार्ग परिवर्तन किया गया है।
2) दिनांक 14/08/2023 को वास्को-द-गामा से प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.12779 वास्को-द-गामा – ह. निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस की सेवा दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, बेलापुर, कोपरगांव मनमाड जं. को छोड़कर पुणे जं., लोनावला, कल्याण, वसई रोड, भेस्तान, चलथान, पालधी और जलगांव से होकर मार्ग परिवर्तन किया गया है।
दिनांक 14/08/2023 को गाड़ी सं.12780 ह.निज़ामुद्दीन – वास्को-द-गामा एक्सप्रेस की सेवा 02:40 घंटे के लिए विनियमित की जाएगी।
यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया इसे नोट करें। असुविधा के लिए खेद है।