कोंकण रेलवे पर स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन - वर्ष 2023
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर, श्री संजय गुप्ता, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा कोंकण रेल विहार - नेरुल, नवी मुंबई में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया, इसके बाद रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ), कोंकण रेलवे द्वारा परेड का आयोजन किया गया।
कोंकण रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों की सभा को संबोधित करते हुए, श्री संजय गुप्ता जी ने सभी कर्मचारियों द्वारा किए गए अथक समर्पण और निरंतर प्रयासों के फलस्वरूप कॉर्पोरेशन ने जो उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं उनकी सराहना की। उन्होंने इस गति को बनाए रखते हुए कॉर्पोरेशन के विकास और समृद्धि में अपना योगदान देना जारी रखने की आवश्यकता पर जोर दिया।
कोंकण रेलवे ने भारत की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में "मेरी माटी मेरा देश", गूंजती टैगलाइन "मिट्टी को नमन, वीरों का वंदन" के साथ एक राष्ट्रव्यापी "जनभागीदारी" आंदोलन को अपनाया है। यह आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का समापन है। 'मेरी माटी मेरा देश' के माध्यम से कई उपलब्धियों का जश्न मनाया जा रहा है। श्री संजय गुप्ता, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, कोंकण रेलवे द्वारा इस आंदोलन के भाग के रूप में पंच प्राण प्रतिज्ञा दिलाई गई।
प्रत्येक व्यक्ति के दिल में राष्ट्रीय गौरव की भावना जगाने और भारत की प्रगति की यात्रा का सम्मान करने के लिए, सभी कर्मचारियों को राष्ट्रीय ध्वज वितरित किए गए। 13 से 15 अगस्त तक मनाई गई #हर घर तिरंगा पहल द्वारा कर्मचारियों को अपने घरों पर गर्व से राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रोत्साहित किया गया, जिससे देश की विरासत के साथ सभी जुड़ गए।
कोंकण रेलवे के रत्नागिरी और कारवार क्षेत्रों में भी इसी प्रकार के समारोह आयोजित किए गए।