गाड़ी सं.19578/19577 और गाड़ी सं.22908/22907 की रेकों का आईआरएस से एलएचबी स्टॉक में परिवर्तन
गाड़ी सं.19578/19577 जामनगर-तिरुनेलवेली-जामनगर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस और गाड़ी सं.22908/22907 हापा-मडगांव जं. - हापा साप्ताहिक एक्सप्रेस के आईआरएस रेक (02 रेक) को एलएचबी स्टॉक में परिवर्तित करने का निर्णय लिया गया है। एलएचबी रेक की संशोधित संरचना निम्नानुसार है:
गाड़ी संख्या
मौजूदा डिब्बा संरचना
संशोधित डिब्बा संरचना
दिनांक से
गाड़ी सं.19578/19577 जामनगर - तिरुनेलवेली - जामनगर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस
द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित - 02
तृतीय श्रेणी वातानुकूलित - 06
शयनयान - 09
सामान्य - 03
पेंट्री कार - 01
एसएलआर - 02
कुल = 23 आईआरएस डिब्बे
द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित - 02
इकोनॉमी तृतीय श्रेणी वातानुकूलित - 06
शयनयान - 08
सामान्य - 03
पेंट्री कार - 01
एसएलआर - 01
जनरेटर कार - 1
कुल = 22 एलएचबी डिब्बे
दिनांक 26/08/2023 से गाडी सं.19578 जामनगर से
दिनांक 29/08/2023 से गाड़ी सं.19577 तिरुनेलवेली से
गाड़ी सं.22908/22907 हापा-मडगांव जं. - हापा साप्ताहिक एक्सप्रेस
दिनांक 30/08/2023 से गाड़ी सं.22908 हापा से
दिनांक 01/09/2023 से गाड़ी सं.22907 मडगांव जं. से
यात्रियों से अनुरोध है कि वे इसे नोट करें।