पश्चिम रेलवे के रतलाम स्टेशन पर गाड़ियों का प्रायोगिक ठहराव और गाड़ियों के डिब्बें में अस्थायी आधार पर वृद्धि

Experimental stoppages at Ratlam station over Western Railway and Temporary Augmentation of coach in Trains

क) रेल मंत्रालय द्वारा पश्चिम रेलवे पर निम्नलिखित गाड़ियों के लिए निम्न तिथियों से रतलाम स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है:

क्र.सं.

गाड़ी संख्या

स्टेशन

समय

यात्रा प्रारंभ होने की तिथि

1

12432 ह. निज़ामुद्दीन - तिरुवनंतपुरम सेंट्रल एक्सप्रेस

रतलाम

14:02 / 14:05

30/08/2023

2

12431 तिरुवनंतपुरम सेंट्रल – ह. निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस

03:47 / 03:50

31/08/2023

3

22414 ह. निज़ामुद्दीन - मडगांव जं. राजधानी एक्सप्रेस

14:02 / 14:05

01/09/2023

4

22413 मडगांव जं. - ह. निज़ामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस

03:47 / 03:50

03/09/2023

 

ख) यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ का प्रबंधन करने के लिए निम्नलिखित गाड़ियों में अस्थायी आधार पर अतिरिक्त डिब्बा बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। विवरण निम्नानुसार हैं:

क्र.सं.

गाड़ी संख्या

संशोधित डिब्बा

यात्रा प्रारंभ होने की तिथि

1

20910पोरबंदर-कोचुवेली एक्सप्रेस

शयनयान - 01

31/08/2023 (गुरुवार)

2

20909 कोचुवेली-पोरबंदर एक्सप्रेस

03/09/2023 (रविवार )

3

22475 हिसार जं. - कोयंम्बत्तूर जं. साप्ताहिक एक्सप्रेस

द्वितीय श्रेणी वातानुकुलित- 01

06/09/2023 से 27/09/2023 (बुधवार )

4

22476 कोयंम्बत्तूर जं. -हिसार जं. साप्ताहिक एक्सप्रेस

09/09/2023 से 30/09/2023 (रविवार )

 

उपरोक्त गाड़ियों के ठहराव और समय के लिए कृपया www.enquiry.Indianrail.gov.in पर जाएँ या NTES ऐप डाउनलोड करें।

यात्रियों से अनुरोध है कि वे इन सेवा सेवाओं का लाभ उठाएं।

 

Girish Karandikar
Dy. General Manager / PR