गाड़ी सं.07387 वास्को-द-गामा - सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु वन वे एक्सप्रेस विशेष का संचालन

Running of Train no. 07387 Vasco Da Gama - Sir M Visvesvaraya Terminal Bengaluru One Way Express Special

दक्षिण पश्चिम रेलवे के समन्वय से यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ का प्रबंधन करने के लिए गाड़ी सं.07387 वास्को-द-गामा - सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु एक्सप्रेस विशेष को चलाने का निर्णय लिया गया है। विवरण निम्नानुसार है:

गाड़ी सं.07387 वास्को-दगामा - सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु एक्सप्रेस विशेष:

गाड़ी सं.07387 वास्कोद-गामा - सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु एक्सप्रेस विशेष दिनांक 10/09/2023 रविवार को 21:55 बजे वास्को-द-गामा से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 13:00 बजे सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु पहुंचेगी।

यह गाड़ी मडगांव जंक्शन, सांवर्डे कुचर्डे, कुलेम, कैसल रॉक, लोंडा जंक्शन, धारवाड़, हुबली, एसएमएम हावेरी, राणिबेण्णूर, हरिहर जंक्शन, दावणगिरी, चिकजाजुर जंक्शन, बिरूर जंक्शन, अरसीकेरे जंक्शन, तिपटरू, तुमकूर और चीक्कबाणावार जं. स्टेशनों पर रुकेगी।

संरचना: कुल 18 डिब्बे – द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित- 01 डिब्बा, तृतीय श्रेणी वातानुकूलित - 07 डिब्बे, शयनयान - 08 डिब्बे, एसएलआर – 02.

उपरोक्त गाड़ियों के समय और ठहराव की अधिक जानकारी के लिए कृपया www.enquiry. Indianrail.gov.in पर जाएँ या NTES ऐप डाउनलोड करें।

यात्रियों से अनुरोध है कि वे इन सेवाओं का लाभ उठाएं।

 

Girish Karandikar
Dy. General Manager / PR