उत्तर रेलवे के बादली स्टेशन पर गाड़ियों को अतिरिक्त ठहराव प्रदान करना

Additional Stoppages of trains at Badli station over Northern Railway

दिल्ली ट्राफिक पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार गाड़ी संचालन योजना के अनुसार यात्रियों की संख्या का प्रबंधन करने के लिए पुरानी दिल्ली/नई दिल्ली के सैटेलाइट स्टेशन पर निम्नलिखित गाड़ियों को अतिरिक्त ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। विवरण निम्नानुसार हैं:

क्र.सं

गाड़ी संख्या

स्टेशन

यात्रा प्रारंभ करने की तिथि

1

12450 चंडीगढ़ - मडगांव जं. गोवा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस

बादली

09/09/2023

2

12484 अमृतसर-कोचुवेली एक्सप्रेस

10/09/2023

उपरोक्त गाड़ियों के ठहराव और समय के लिए कृपया www.enquiry. Indianrail.gov.in पर जाएँ या NTES ऐप डाउनलोड करें।

यात्रियों से अनुरोध हा कि वे इन सेवाओं का लाभ उठाएं।

Girish Karandikar
Dy. General Manager / PR