अस्थायी आधार पर डिब्बों को बदलना

Replacement of coaches on temporary basis

निम्नानुसार दिए गए विवरण के अनुसार अस्थायी आधार पर निम्नलिखित गाड़ियों में 02 सामान्य डिब्बों को 02 इकोनॉमी तृतीय श्रेणी वातानुकूलित डिब्बों से बदलने का निर्णय लिया गया है:

 

क्र.सं.

गाड़ी संख्या

मौजूदा संरचना

के द्वारा बदला गया

संशोधित संरचना

जहां से यात्रा प्रारंभ की जानी है

1

50108 मडगांव जं. - सावंतवाड़ी रोड पैसेंजर

जनरल - 14 डिब्बे

जनरेटर कार - 01

एसएलआर - 01

 

 

कुल : 16 एलएचबी डिब्बे

02 जनरल डिब्बे को 02 इकोनॉमी तृतीय श्रेणी वातानुकूलित डिब्बों के साथ

 

इकोनॉमी तृतीय श्रेणी वातानुकूलित - 02 डिब्बे

जनरल - 12 डिब्बे

जनरेटर कार - 01

एसएलआर - 01

 

 

कुल : 16 एलएचबी डिब्बे

दिनांक 15/09/2023 से 14/10/2023 तक गाड़ी सं.50108 और 10106 मडगांव जं. एवं सावंतवाड़ी रोड से

2

10106 सावंतवाड़ी रोड - दिवा जं. एक्सप्रेस

3

10105 दिवा जं. - सावंतवाड़ी रोड एक्सप्रेस

दिनांक 16/09/2023 से 15/10/2023 तक गाड़ी सं.10105 और 50107 दिवा जं. एवं सावंतवाड़ी रोड से

4

50107 सावंतवाड़ी रोड - मडगांव जं. यात्री

यात्रियों से अनुरोध है कि वे इसे नोट करें।

Girish Karandikar
Dy. General Manager / PR