गाड़ी सं.06587/06588 यशवंतपुर-मुरूडेश्वर-यशवंतपुर विशेष का संचालन

Running of Train no. 06587 / 06588 Yesvantpur - Murdeshwar - Yesvantpur Special

यात्रियों के लिए खुश खबर!!! दक्षिण पश्चिम रेलवे के समन्वय से यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ का प्रबंधन करने के लिए निम्नानुसार गाड़ी सं.06587/06588 यशवन्तपुर - मुरूडेश्वर - यशवन्तपुर विशेष को चलाने का निर्णय लिया गया है।

गाड़ी सं.06587/06588 यशवन्तपुर - मुरूडेश्वर - यशवन्तपुर विशेष:

गाड़ी सं.06587 यशवन्तपुर-मुरूडेश्वर विशेष दिनांक 15/09/2023, शुक्रवार को 23:55 बजे यशवन्तपुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 12:55 बजे मुरूडेश्वर पहुंचेगी।

गाड़ी सं.06588 मुरूडेश्वर-यशवंतपुर विशेष दिनांक 16/09/2023, शनिवार को 13:30 बजे मुरूडेश्वर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 04:00 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी।

यह गाड़ी चिकबाणावार, नेलमंगला, कुणिगल, श्रवणबेलगोला, चन्नरायपट्टण, हासन, सकलेशपुर, सुब्रह्मण्य रोड, कबाकपुत्तूर, बंटवाल, सुरतकल, मुल्की, उडुपि, बारकुर, कुंदापुरा, मूकांबिका रोड बैंदूर और भटकल स्टेशनों पर रुकेगी।

संरचना: कुल 20 डिब्बे = प्रथम श्रेणी वातानुकूलित - 01 डिब्बा, द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित - 02 डिब्बे, तृतीय श्रेणी वातानुकूलित - 07 डिब्बे, शयनयान - 08 डिब्बे, एसएलआर – 02.

उपरोक्त गाड़ियों के विस्तृत समय के लिए कृपया www.enquiry. Indianrail.gov.in पर जाएं या एनटीईएस ऐप डाउनलोड करें।

यात्रियों से अनुरोध है कि वे इन सेवाओं का लाभ उठाएं।

 

Girish Karandikar
Dy. General Manager / PR