मध्य रेलवे पर तीसरी लाइन से सातवीं लाइन के लिए वाडीबंदर यार्ड कनेक्टिविटी कार्य

Wadibandar yard connectivity work for 3rd line to 7th line over Central Railway

मध्य रेलवे द्वारा दिनांक 02/10/2023 से 08/10/2023 तक सड़क की तीसरी लाइन के साथ सातवीं लाइन के वाडीबंदर यार्ड कनेक्टिविटी कार्य के कारण निम्नलिखित गाड़ियों की सेवा अपने नियत स्टेशन से पूर्व समापन / नियत स्टेशन के बाद सेवा प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है। गाड़ी सेवाओं पर पड़ने वाले प्रभाव निम्नानुसार हैं:

गाड़ियों की सेवा नियत स्टेशन से पूर्व समाप्त करना:

1. दिनांक 05/10/2023 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.22230 मडगांव जं. - मुंबई सीएसएमटी वंदे भारत एक्सप्रेस की सेवा अपने नियत स्टेशन से पूर्व यानी दादर स्टेशन पर समाप्त की जाएगी।

2. दिनांक 06/10/2023 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.11004 सावंतवाड़ी रोड - दादर तुतारी एक्सप्रेस की की सेवा अपने नियत स्टेशन से पूर्व यानी पनवेल स्टेशन पर समाप्त की जाएगी।

3. दिनांक 07/10/2023 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.12052 मडगांव जं. - मुंबई सीएसएमटी जनशताब्दी एक्सप्रेस की सेवा अपने नियत स्टेशन से पूर्व यानी पनवेल स्टेशन पर समाप्त की जाएगी।

गाड़ियों की सेवा नियत स्टेशन के बाद प्रारंभ करना:

1. दिनांक 07/10/2023 और 08/10/2023 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.11003 दादर - सावंतवाड़ी रोड तुतारी एक्सप्रेस की सेवा अपने नियत स्टेशन के बाद यानी पनवेल स्टेशन से 01.15 बजे प्रारंभ होगी।

2. दिनांक 08/10/2023 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.12051 मुंबई सीएसएमटी - मडगांव जं. जनशताब्दी एक्सप्रेस की सेवा अपने नियत स्टेशन के बाद यानी पनवेल स्टेशन 06.25 बजे प्रारंभ होगी।

यात्रियों से अनुरोध है कि वे इसे नोट करें। असुविधा के लिए खेद है।

 

L K Verma
Chief Public Relations Officer