दिनांक 31/12/2023 तक गाड़ी सं.12134 मंगलुरु जं. - मुंबई सीएसएमटी एक्सप्रेस की सेवा नियत स्टेशन से पूर्व दादर स्टेशन पर समाप्त करना
मध्य रेलवे द्वारा सीएसएमटी स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नं. 10 और 11 को बढ़ाने के कारण दिनांक 31/12/2023 तक निम्न दिए गए विवरण के अनुसार गाड़ी सं.12134 मंगलुरु जं. - मुंबई सीएसएमटी एक्सप्रेस (दैनिक) को अपने नियत स्टेशन से पूर्व यानी दादर स्टेशन पर सेवा समाप्त करने का निर्णय लिया गया है:
नियत स्टेशन से पूर्व गाड़ी की सेवा समाप्त करना:
1) दिनांक 30/09/2023 से 31/12/2023 तक प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.12134 मंगलूरु जं. - मुंबई सीएसएमटी एक्सप्रेस (दैनिक) की सेवा अपने नियत स्टेशन से पूर्व यानी दादर स्टेशन पर समाप्त की जाएगी।
यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया इसे नोट करें। असुविधा के लिए खेद है।