गाड़ी सं.50108/10106 एवं 10105/50107 में इकोनॉमी तृतीय श्रेणी वातानुकूलित डिब्बों में वृद्धि की अवधि बढ़ाना
निम्नलिखित गाड़ियों में 02 सामान्य डिब्बों के स्थान पर 02 इकोनॉमी तृतीय श्रेणी वातानुकूलित डिब्बों को निम्न दिए गए विवरण के अनुसार अगली सूचना मिलने तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है:
क्र.सं.
गाड़ी सं.
संशोधित डिब्बे की संरचना
यात्रा प्रारंभ करने की तिथि
1
50108 मडगांव जं. - सावंतवाड़ी रोड पैसेंजर
इकोनॉमी तृतीय श्रेणी वातानुकूलित - 02
सामान्य - 12
जेनरेटर कार - 01
एसएलआर - 01
कुल : 16 एलएचबी डिब्बे
दिनांक 15/10/2023 से अगली सूचना मिलने तक गाड़ी सं.50108 एवं 10106 मडगांव जं. और सावंतवाड़ी रोड से प्रस्थान करेगी।
2
10106 सावंतवाड़ी रोड - दिवा जं. एक्सप्रेस
3
10105 दिवा जं. - सावंतवाड़ी रोड एक्सप्रेस
दिनांक 16/10/2023 से अगली सूचना मिलने तक गाड़ी सं.10105 एवं 50107 दिवा जं. और सावंतवाड़ी रोड से प्रस्थान करेगी।
यात्रियों से अनुरोध है कि वे इसे नोट करें।