गाड़ियों में एलएचबी रेक का मानकीकरण
लोकमान्य तिलक (ट) डिपो के निम्नलिखित एलएचबी रेक गाड़ियों को स्थायी आधार पर मानकीकृत करने का निर्णय लिया गया है। विवरण निम्नानुसार हैं:
गाड़ी संख्या
मौजूदा संशोधन
संशोधित संरचना
से प्रभावी
12223 / 12224 लोकमान्य तिलक (ट) - एरणाकुलम जं. - लोकमान्य तिलक (ट) दुरंतो द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस
प्रथम श्रेणी वातानुकूलित - 01 डिब्बा
द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित - 02 डिब्बे
तृतीय श्रेणी वातानुकूलित - 06 डिब्बे
शयनयान - 04 डिब्बे
पैन्ट्री कार - 01
जनरेटर कार- 01
एसएलआर - 01
कुल = 16 एलएचबी डिब्बे
प्रथम श्रेणी वातानुकूलित - 01 डिब्बा
द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित - 02 डिब्बे
तृतीय श्रेणी वातानुकूलित - 06 डिब्बे
शयनयान - 08 डिब्बे
पैन्ट्री कार - 01
जनरेटर कार- 01
एसएलआर - 01
कुल = 20 एलएचबी डिब्बे
दिनांक 02/03/2024 से गाड़ी सं.12223 से लोकमान्य तिलक (ट) से
दिनांक 03/03/2024 से गाड़ी सं.12224 से एर्नाकुलम जं. से
उपरोक्त गाड़ियों के ठहराव और समय के लिए कृपया www.enquiry. Indianrail.gov.in पर जाएँ या NTES ऐप डाउनलोड करें।
यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया इसे नोट करें।