गाड़ी सं.18047/18048 शालीमार - वास्को-द-गामा - शालीमार एक्सप्रेस को रद्द करना
पूर्व तटीय रेलवे पर कंटकापल्लि – अलमंडा सेक्शन के बीच यात्री गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण पूर्व तटीय रेलवे द्वारा निम्नलिखित गाड़ियों को रद्द करने का निर्णय लिया गया है।
गाड़ियों का रद्दीकरण:
1. दिनांक 31/10/2023 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.18047 शालीमार – वास्को-द-गामा एक्सप्रेस की सेवा रद्द की गई है।
2. दिनांक 01/11/2023 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.18047 के माध्यम से गाड़ी सं.17603 काचीगुडा – वास्को-द-गामा स्लिप कोच की सेवा रद्द की गई है।
3. दिनांक 02/11/2023 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.18048 वास्को-द-गामा - शालीमार एक्सप्रेस की सेवा रद्द की गई है।
4. दिनांक 03/11/2023 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.18048 के माध्यम से 17604 वास्को-द-गामा - काचीगुडा स्लिप कोच की सेवा पूर्ण रूप से रद्द की गई है।
यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया इसे नोट करें। असुविधा के लिए खेद है।