गाड़ी सं.06075/06076 नागरकोइल - पनवेल - नागरकोइल विशेष का संचालन

Running of Train No. 06075 / 06076 Nagarcoil - Panvel - Nagarcoil Special

यात्रियों के लिए खुश खबर!!! दक्षिण रेलवे के समन्वय से सबरीमाला त्योहार के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ का प्रबंधन करने के लिए निम्नलिखित विशेष गाड़ी चलाने का निर्णय लिया गया है। विवरण निम्नानुसार हैं:

गाड़ी सं.06075/06076 नागरकोइल - पनवेल - नागरकोइल विशेष (साप्ताहिक):

गाड़ी सं.06075 नागरकोइल - पनवेल विशेष (साप्ताहिक) दिनांक 28/11/2023 से 16/01/2024 तक प्रत्येक मंगलवार को 11:40 बजे नागरकोइल से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 22:20 बजे पनवेल पहुंचेगी।

गाड़ी सं.06076 पनवेल - नागरकोइल विशेष (साप्ताहिक) दिनांक 29/11/2023 से 17/01/2024 तक प्रत्येक बुधवार को 23:50 बजे पनवेल से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 10:00 बजे नागरकोइल पहुंचेगी।

यह गाड़ी इरणियल, कुलित्तरै, तिरुवनंतपुरम सेंट्रल, कोल्लम जंक्शन, कायनकुलम, मवेलिकारा, चेंगन्नूर, तिरुवल्ला, चन्गनाशेरी, कोट्टायम, एरणाकुलम टाउन, अलुवा, तृश्शुर, षोरणूर जंक्शन, तिरुर, कोष्षिक्कोड, वडकरा, तल्लशेरी, कण्णूर, पय्याणूर, कासरगोड, मंगलुरु जंक्शन, सुरतकल, उडुपि, कुंदापुरा, मूकाम्बिका रोड बैंदूर, मुरूडेश्वर, कुमटा, कारवार, मडगांव जंक्शन, थिविम, सावंतवाड़ी रोड, कणकवली, रत्नागिरी, चिपलून, खेड़, माणगांव और रोहा स्टेशनों पर रूकेगी।

संरचना: कुल 21 डिब्बे: द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित - 01 डिब्बा, तृतीय श्रेणी वातानुकूलित - 05 डिब्बे, शयनयान - 11 डिब्बे, जनरल - 02 डिब्बे, एसएलआर – 02.

उपरोक्त गाड़ियों के ठहराव और समय के लिए कृपया www.enquiry. Indianrail.gov.in पर जाएँ या NTES ऐप डाउनलोड करें।

यात्रियों से अनुरोध है कि वे इन सेवाओं का लाभ उठाएं।

 

Girish Karandikar
Chief Public Relations Officer