गाड़ी सं.19577 तिरुनेलवेली-जामनगर एक्सप्रेस को रद्द करना

Cancellation of Train no. 19577 Tirunelveli - Jamnagar Express

दक्षिण रेलवे द्वारा तिरुनेलवेली पिट लाइन में जल जमाव के कारण निम्नलिखित गाड़ियों को निम्नानुसार दिए गए विवरण के अनुसार रद्द करने का निर्णय लिया गया है:

1) दिनांक 18/12/2023 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.19577 तिरुनेलवेली - जामनगर एक्सप्रेस की सेवा पूर्ण रूप से रद्द कर दी गई है।

यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया इसे नोट करें। असुविधा के लिए खेद है।

Girish Karandikar
Chief Public Relations Officer