माणगांव और कारवार स्टेशन पर परिसंपत्तियों का अपग्रेडेशन और रख-रखाव कार्य

Upgradation and maintenance of assets Works at Mangaon & Karwar station.

निम्नलिखित स्थानों पर एनआई ब्लॉक लेने का निर्णय लिया गया है

क) दिनांक 20/12/2023 (बुधवार) को 07:00 बजे से 10:00 बजे (03 घंटे) तक माणगांव स्टेशन पर प्वाइंट नंबर 138 को बदलना।

ख) दिनांक 20/12/2023 (बुधवार) को 11:00 बजे से 15:00 बजे (04 बजे) तक कारवार स्टेशन पर नई टीटीएम साइडिंग लगाना।

इस दौरान गाड़ी सेवाओं पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया इसे नोट करें।

Girish Karandikar
Chief Public Relations Officer