कारवार-भटकल सेक्शन के बीच परिसंपत्तियों का रख-रखाव

Maintenance of assets between Karwar - Bhatkal section

कारवार-भटकल सेक्शन के बीच दिनांक 04/01/2024 (गुरुवार) को 12:00 बजे से 15:00 बजे तक परिसंपत्तियों के रख-रखाव के लिए 03 घंटे का मेगा ब्लॉक लेने का निर्णय लिया गया है। गाड़ी सेवाओं पर पड़ने वाले प्रभाव निम्नानुसार हैं:

गाड़ियों का निर्धारित स्टेशन से पूर्व सेवा समापन/निर्धारित स्टेशन से पूर्व सेवा प्रारंभ:

1) दिनांक 03/01/2024 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.16585 सर एम.विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु - मुरूडेश्वर एक्सप्रेस की सेवा निर्धारित स्टेशन से पूर्व भटकल स्टेशन पर समाप्त की जाएगी और भटकल - मुरूडेश्वर सेक्शन के बीच आंशिक रूप से रद्द की जाएगी।

2) दिनांक 04/01/2024 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.16586 मुरूडेश्वर - सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु एक्सप्रेस की सेवा अपने निर्धारित स्टेशन के बाद निर्धारित समय पर भटकल स्टेशन से प्रारंभ की जाएगी और मुरूडेश्वर - भटकल सेक्शन के बीच आंशिक रूप से रद्द की जाएगी।

गाड़ियों का विनियमन:

1) दिनांक 03/01/2024 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.06076 पनवेल-नागरकोइल जं. विशेष की सेवा मडगांव - कारवार सेक्शन के बीच 02 घंटे के लिए विनियमित की जाएगी।

2) दिनांक 03/01/2024 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.22114 कोचुवेली - लोकमान्य तिलक (ट) एक्सप्रेस की सेवा भटकल स्टेशन पर 20 मिनट के लिए विनियमित की जाएगी।

यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया इसे नोट करें। असुविधा के लिए खेद है।

 

Girish Karandikar
Chief Public Relations Officer