गाड़ी सं.12449 मडगांव जं. - चंडीगढ़ एक्सप्रेस के समय में संशोधन
उत्तर रेलवे द्वारा इस पर नई वंदे भारत गाड़ियों का प्रारंभ करने के कारण निम्नलिखित गाड़ियों के समय में संशोधन करने का निर्णय लिया गया है। विवरण इस प्रकार हैं :
गाड़ी संख्या
स्टेशन
मौजूदा समय
संशोधित समय
यात्रा प्रारंभ होने की तिथि
12449 मडगांव जं. - चंडीगढ़ द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस
अम्बाला कैंट जं.
17:25 / 17:30
17:40 / 17:45
09/01/2024
चंडीगढ़ जं.
18:10
18:25
उपरोक्त गाड़ियों के ठहराव और समय के लिए कृपया www.enquiry. Indianrail.gov.in पर जाएँ या NTES ऐप डाउनलोड करें।
यात्रियों से अनुरोध है कि वे इसे नोट करें।