अहमदाबाद-गांधीधाम-अहमदाबाद स्टेशनों के बीच गाड़ी सं.16336/16335 नागरकोइल - गांधीधाम जं. - नागरकोइल एक्सप्रेस को आंशिक रूप से रद्द करना
पश्चिम रेलवे द्वारा दिनांक 19/03/2024 से 22/03/2024 तक गांधीधाम और गांधीधाम केबिन स्टेशनों कार्यों और एनआई कार्यों के कारण गाड़ियों को आंशिक रूप से रद्द करने का निर्णय लिया गया है। गाड़ी सेवाओं पर पड़ने वाले प्रभाव निम्नानुसार हैं:
क्र.सं.
गाड़ी संख्या
यात्रा प्रारंभ करने की तिथि
आंशिक रूप से रद्द करना
छोड़े गए ठहराव स्टेशनों के नाम
1
16336 नागरकोइल-गांधीधाम एक्सप्रेस
19/03/2024
अहमदाबाद-गांधीधाम के बीच आंशिक रूप से रद्द, अहमदाबाद स्टेशन पर सेवा समाप्त
विरमगाम, ध्रांगध्रा, सामाख्याली, भचाउ और गांधीधाम
2
16335 गांधीधाम-नागरकोइल एक्सप्रेस
22/03/2024
गांधीधाम-अहमदाबाद के बीच आंशिक रूप से रद्द और अहमदाबाद स्टेशन से प्रारंभ की जाएगी
गांधीधाम, भचाऊ, सामाख्याली, ध्रांगध्रा और वीरमगाम
यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया इसे नोट करें। असुविधा के लिए खेद है।