विशेष गाड़ियों में अस्थायी आधार पर डिब्बों में वृद्धि
यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ का प्रबंधन करने के लिए निम्नलिखित विशेष गाड़ियों में अस्थायी आधार पर अतिरिक्त डिब्बे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। विवरण निम्नानुसार हैं:
क्र.सं.
गाड़ी संख्या
संशोधित डिब्बे
यात्रा प्रारंभ होने की तिथि
1
09057 उधना जं. - मंगलुरु जं. विशेष
शयनयान - 01 डिब्बा
दिनांक 24/03/2024 (रविवार) को उधना जं. से
2
09058 मंगलुरु जं. उधना जं. विशेष
दिनांक 25/03/2024 को (सोमवार) मंगलुरु जं. से
3
09412 अहमदाबाद-मडगांव जं. विशेष
शयनयान - 01 डिब्बा
दिनांक 26/03/2024
(मंगलवार) को अहमदाबाद से
4
09411 मडगांव जं. - अहमदाबाद विशेष
दिनांक 27/03/2024
(बुधवार) को मडगांव से
उपरोक्त गाड़ियों के ठहराव और समय के लिए कृपया www.enquiry. Indianrail.gov.in पर जाएँ या NTES ऐप डाउनलोड करें।
यात्रियों से अनुरोध है कि वे इन सेवाओं का लाभ उठाएं।