श्री सन्तोष कुमार झा जी ने दिनांक 01/04/2024 से कोंकण रेलवे के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के पद का कार्यभार ग्रहण किया
भारतीय रेलवे यातायात सेवा (आईआरटीएस) के 1992 बैच के अधिकारी श्री सन्तोष कुमार झा जी ने दिनांक 01.04.2024 को कोंकण रेलवे के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
श्री सन्तोष कुमार झा जी ने लखनऊ विश्वविद्यालय से भूविज्ञान विषय में एम.एससी. और जमनालाल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, मुंबई से मार्केटिंग में एमबीए किया है। इससे पहले, श्री सन्तोष कुमार झा जी कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड में निदेशक (परिचालन और वाणिज्य) के पद पर कार्यरत थे।
उनके पास परिचालन, बुनियादी संरचना संबंधी योजना और व्यवसाय विकास में 28 वर्षों का व्यापक अनुभव है। श्री सन्तोष कुमार झा जी ने रेलवे के प्रमुख मंडलों में परिचालन प्रमुख का पद संभाला है और लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में महत्वपूर्ण व्यावसायिक इकाइयों का नेतृत्व भी किया है। उन्हें रेलवे और लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में वाणिज्यिक और व्यावसायिक विकास कार्यों संबंधी 15 वर्षों से अधिक अनुभव है। वे कस्टम प्रक्रियाओं को संभालने, प्रशिक्षण और राजभाषा विभाग के कार्यों के विशेषज्ञ हैं और कार्य-योजना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वे मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक हब, साइडिंग और प्राइवेट फ्रेट टर्मिनल (पीएफटी) की स्थापना के लिए प्रमुख मार्गदर्शक रहे हैं।