विशेष गाड़ियों का संचालन
यात्रियों के लिए खुश खबर!!! मध्य रेलवे के समन्वय से यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ का प्रबंधन करने के लिए विशेष किराये पर निम्नलिखित विशेष गाड़ियां चलाने का निर्णय लिया गया है। विवरण निम्नानुसार हैं।
1) गाड़ी संख्या 01158/01157 मडगांव जं. - पनवेल - मडगांव जं. विशेष :
गाड़ी सं.01158 मडगांव जं. - पनवेल विशेष दिनांक 06/05/2024 सोमवार को 06:00 बजे मडगांव जंक्शन से प्रस्थान करेगी और उसी दिन 18:50 बजे पनवेल पहुंचेगी।
गाड़ी सं.01157 पनवेल-मडगांव जं. विशेष दिनांक 08/05/2024 बुधवार को 04:00 बजे पनवेल से प्रस्थान करेगी और उसी दिन 17:00 बजे मडगांव जंक्शन पहुंचेगी।
यह गाड़ी करमाली, थिविम, सावंतवाड़ी रोड, कुडाल, सिंधुदुर्ग, कणकवली, वैभववाड़ी रोड, राजापुर रोड, विलवडे, आडवली, रत्नागिरी, संगमेश्वर रोड, सावर्डा, चिपलूण, खेड़, वीर, माणगांव और रोहा स्टेशनों पर रुकेगी।
संरचना: कुल 20 एलएचबी ड़िब्बे = शयनयान - 10 ड़िब्बे, जनरल – 08 ड़िब्बे, एसएलआर - 02
2) गाड़ी संख्या 1159 / 01160 पनवेल - सावंतवाड़ी रोड - पनवेल विशेष :
गाड़ी सं.01159 पनवेल - सावंतवाड़ी रोड विशेष दिनांक 06/05/2024 सोमवार को 20:00 बजे पनवेल से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 06:00 बजे सावंतवाड़ी रोड पहुंचेगी।
गाड़ी सं.01160 सावंतवाड़ी रोड - पनवेल विशेष दिनांक 07/05/2024 मंगलवार को 16:00 बजे सावंतवाड़ी रोड से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 03:00 बजे पनवेल पहुंचेगी।
यह गाड़ी रोहा, माणगांव, वीर, खेड़, चिपलूण, सावर्डा, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, आडवली, विलवडे, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कणकवली, सिंधुदुर्ग और कुडाल स्टेशनों पर रुकेगी।
संरचना: कुल 20 एलएचबी ड़िब्बे = शयनयान - 10 ड़िब्बे, जनरल – 08 ड़िब्बे, एसएलआर - 02
उपरोक्त गाड़ियों के ठहराव और समय के लिए कृपया www.enquiry. Indianrail.gov.in पर जाएँ या NTES ऐप डाउनलोड करें।
यात्रियों से अनुरोध है कि वे कृपया इन सेवाओं का लाभ उठाएं।