निवसर – राजापुर रोड सेक्शन के बीच परिसंपत्तियों का रख-रखाव

Maintenance of assets between Nivasar - Rajapur Road section

निवसर - राजापुर रोड सेक्शन के बीच दिनांक 10/05/2024 (शुक्रवार) को 09:10 बजे से 11:40 बजे तक परिसंपत्तियों के रख-रखाव के लिए 02.30 घंटे का मेगा ब्लॉक लेने का निर्णय लिया गया है। गाड़ी सेवाओं पर पड़ने वाले प्रभाव निम्नानुसार हैं:

  1. दिनांक 10/05/2024 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.10106 सावंतवाड़ी रोड - दिवा एक्सप्रेस अपने पूर्ननिर्धारित समय पर यानि 09:25 बजे सावंतवाड़ी रोड से प्रस्थान केरगी (निर्धारित प्रस्थान 08:40 बजे) यानी सावंतवाड़ी रोड से 45 मिनट देरी से प्रारंभ होगी।

  2. दिनांक 10/05/2024 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.12051 मुंबई सीएसएमटी - मडगांव जंक्शन जनशताब्दी एक्सप्रेस रत्नागिरी /निवसर स्टेशन पर 30 मिनट के लिए विनियमित की जाएगी।

  3. दिनांक 10/05/2024 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.22119 मुंबई सीएसएमटी - मडगांव जं. तेजस एक्सप्रेस रत्नागिरी स्टेशन पर 20 मिनट के लिए विनियमित की जाएगी।

यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया इसे नोट करें। असुविधा के लिए खेद है।

 

Girish Karandikar
Chief Public Relations Officer