विशेष गाड़ियों के संचालन की बारम्बारता में वृद्धि
यात्रियों के लिए खुश खबर!!! मध्य रेलवे के समन्वय से गाड़ी सं.01129/01130 लोकमान्य तिलक (ट) - थिविम - लोकमान्य तिलक (ट) अनारक्षित साप्ताहिक विशेष की आवृत्ति को बढ़ाकर त्रि-साप्ताहिक अनारक्षित विशेष में परिवर्तित करने का निर्णय लिया गया है। विवरण निम्नानुसार है।
1) गाड़ी सं.01129 लोकमान्य तिलक (ट) - थिविम (साप्ताहिक) अनारक्षित विशेष साप्ताहिक रूप से शनिवार को प्रस्थान करने वाली गाड़ी अब दिनांक 13/05/2024 से 05/06/2024 तक (08 ट्रिप) सोमवार, बुधवार और शनिवार को प्रस्थान करेगी।
2) गाड़ी सं.01130 थिविम - लोकमान्य तिलक (ट) (साप्ताहिक) अनारक्षित विशेष साप्ताहिक रूप से रविवार को प्रस्थान करने वाली गाड़ी अब दिनांक 14/05/2024 से 06/06/2024 तक (08 ट्रिप) मंगलवार, गुरुवार और रविवार को प्रस्थान करेगी।
उपर्युक्त गाड़ियों के ठहराव और समय के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं या NTES ऐप डाउनलोड करें।
यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया सेवाओं का लाभ उठाएं।