सावर्डा - भोके सेक्शन के बीच परिसंपत्तियों का रख-रखाव

Maintenance of assets between Sawarda - Bhoke section

दिनांक 24/05/2024 (शुक्रवार) को 07:00 बजे से 09:30 बजे तक सावर्डा-भोके सेक्शन के बीच परिसंपत्तियों के रख-रखाव के लिए 02.30 घंटे का मेगा ब्लॉक लेने का निर्णय लिया गया है। गाड़ी सेवाओं पर पड़ने वाला प्रभाव निम्नानुसार है:

1) दिनांक 23/05/2024 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.12617 एरणाकुलम जं.- ह.निजामुद्दीन एक्सप्रेस की सेवा दिनांक 24/05/2024 को मडगांव जं. - रत्नागिरी सेक्शन के बीच 110 मिनट के लिए विनियमित की जाएगी।

2) दिनांक 23/05/2024 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.20923 तिरुनेलवेली-गांधीधाम एक्सप्रेस की सेवा दिनांक 24/05/2024 को मडगांव जं. - रत्नागिरी स्टेशन पर 70 मिनट के लिए विनियमित की जाएगी।

यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया इस पर ध्यान दें। असुविधा के लिए खेद है।

Girish Karandikar
Chief Public Relations Officer