गाड़ियों का अपने नियत समय से पूर्व पनवेल स्टेशन पर सेवा समाप्त करने के कारण गाड़ियों का पुनर्निर्धारण
Rescheduling of trains due to short termination of trains at Panvel
“इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग के प्रावधान के लिए तथा प्लेटफॉर्म 10 और 11 को बढ़ाने हेतु मुंबई सीएसएमटी और यार्ड में प्री एनआई/एनआई कार्य” संबंधी दिनांक 17.05.2024 की प्रेस विज्ञप्ति की निरंतरता में गाड़ी सेवा पर पड़ने वाले प्रभाव निम्नानुसार हैं:
1. गाड़ी सं.10104 मडगांव जं.-मुंबई सीएसएमटी मांडोवी एक्सप्रेस मडगांव जं. से दिनांक 22/05/2024 से 02/06/2024 तक 09:15 बजे के बजाय अपने पुनर्निर्धारित समय पर 10:30 बजे प्रस्थान करेगी। यह गाड़ी मडगांव से 1 घंटा 15 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी।
यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया इस पर ध्यान दें। असुविधा के लिए खेद है।
Chief Public Relations Officer