गाड़ी सेवाएं पुनः प्रारंभ करना

Restoration of Train Services

“इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग के प्रावधान के लिए प्लेटफॉर्म 10 और 11 को बढ़ाने के लिए मुंबई सीएसएमटी और यार्ड में प्री एनआई/एनआई कार्य” संबंध में दिनांक 17.05.2024 की प्रेस विज्ञप्ति की निरंतरता में दिनांक 01/06/2024 (शनिवार) को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.22229 मुंबई सीएसएमटी - मडगांव जं. वंदे भारत एक्सप्रेस और दिनांक 02/06/2024 (रविवार) को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.22230 मडगांव जं. - मुंबई सीएसएमटी वंदे भारत एक्सप्रेस की सेवा पुनः प्रारंभ की गई है। इसके अलावा दिनांक 01/06/2024 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.22229 मुंबई सीएसएमटी - मडगांव जं. वंदे भारत एक्सप्रेस की सेवा अपने नियत स्टेशन के पूर्व दादर से प्रारंभ की जाएगी।

यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया इस पर ध्यान दें। असुविधा के लिए खेद है।

Girish Karandikar
Chief Public Relations Officer