गाड़ी सं.11004 सावंतवाड़ी रोड - दादर तुतारी एक्सप्रेस का अपने नियत स्टेशन से पूर्व ठाणे स्टेशन पर सेवा समापन

Short Termination of Train no. 11004 Sawantwadi Road - Dadar Tutari Express at Thane Station

मध्य रेलवे द्वारा सीएसएमटी स्टेशन पर एनआई कार्य के कारण गाड़ी सं.11004 सावंतवाड़ी रोड - दादर तुतारी एक्सप्रेस (दैनिक) की सेवा दिनांक 28/05/2024 से 02/06/2024 तक अपने नियत स्टेशन से पूर्व ठाणे स्टेशन पर समाप्त करने का निर्णय लिया गया है।

क्र.सं.

गाड़ी संख्या

यात्रा प्रारंभ होने की तिथि

टिप्पणी

1

11004 सावंतवाड़ी रोड - दादर तुतारी एक्सप्रेस (दैनिक)

27/05/2024 से 01/06/2024 तक

ठाणे स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट, ठाणे-दादर सेक्शन के बीच विधिवत रद्द

यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया इस पर ध्यान दें। असुविधा के लिए खेद है।

Girish Karandikar
Chief Public Relations Officer