अस्थायी आधार पर गाड़ियों की संरचना में परिवर्तन
निम्नलिखित गाड़ियों में एक जनरेटर कार के स्थान पर एक एसएलआर जोड़ने की अवधि को अस्थायी आधार पर तीन महीने तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है, इसका विवरण निम्नानुसार है:
क्र.सं.
गाड़ी संख्या
मौजूदा डिब्बे की संरचना
संशोधित संरचना
यात्रा प्रारंभ करने की तिथि
1
12284 / 12283 ह. निजामुद्दीन - एरणाकुलम जं. - ह. निजामुद्दीन दुरंतो एक्सप्रेस (साप्ताहिक)
जेनरेटर कार - 02
जेनरेटर कार 01
और
एसएलआर - 01
दिनांक 29/06/2024 से 28/09/2024 तक गाड़ी सं.12284 ह.निजामुद्दीन से
दिनांक 02/07/2024 से 01/10/2024 तक गाड़ी सं. 12283 एरणाकुलम जं.से
2
12450 / 12449 चंडीगढ़ - मडगांव जं. - चंडीगढ़ गोवा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (द्वि-साप्ताहिक)
जेनरेटर कार - 02
जेनरेटर कार 01
और
एसएलआर - 01
दिनांक 17/06/2024 से 16/09/2024 तक
गाड़ी सं.12450 चंडीगढ़ से
दिनांक 19/06/2024 से 18/09/2024 तक गाड़ी सं.12449 मडगांव जं. से
यात्रियों से अनुरोध है कि वे इस बात का ध्यान रखें।